नई दिल्ली: चीन की फैक्ट्रियों में इस समय मजदूरों की भारी कमी (labor shortage in china) हो गई है। चीन में खासकर 20 से 40 वर्ष के युवा फैक्ट्रियों में काम करने से कतराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, युवा जॉब छोड़कर गांव में अपने घर जा रहे हैं। मजदूरी या फैक्ट्रियों में नौकरी के लिए युवाओं को परिवार से दूर रहना मंजूद नहीं है। चीन की फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी (labor shortage in china) से प्रोडक्शन पर असर पड़ने लगा है। वजह है कि दुनिया की कुल जरूरत का एक तिहाई प्रोडक्शन चीन में ही होता है। अब फैक्ट्रियों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। ये हाल तब है जब चीन विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। हालांकि यहां युवाओं की संख्या आबादी के अनुपात में कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, कम वेतन, लंबे समय तक कड़ी मेहनत और चोटों के जोखिम के चलते युवा फैक्ट्रियों में नौकरी नहीं करना चाहते हैं।