ट्विटर से गुरुवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के उस फरमान के बाद हुए हैं, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि ज्यादा देर तक काम के लिए तैयार रहो या कंपनी छोड़ो।
इन इस्तीफों के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के वीडियो वायरल होने लगे हैं। ऑफिस के इलेक्ट्रॉनिक बिल बोर्ड पर एलन मस्क को तानाशाह, परजीवी, पागल और अहंकारी लिखा गया।
कितने इम्प्लॉइज ने इस्तीफा दिया है, ये अब तक साफ नहीं है। कुछ कर्मचारियों ने अपने इस्तीफे देने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की।
इस्तीफों की वजह ट्विटर का वर्जन 2.0
दरअसल,
ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार को एम्पलॉइज को
कंपनी में बने रहने के लिए ईमेल भेजकर एक अल्टीमेटम दिया है। इसमें
कर्मचारियों से कहा गया है कि कंपनी की शर्तों के अनुसार काम करना होगा।
नहीं तो इस्तीफा सौंप दीजिए। जो लोग भी काम करना चाहते हैं वे हार्ड वर्क
के लिए तैयार रहें। आप सभी को ट्विटर के नए वर्जन 2.0 के लिए देर तक काम
करना होगा।
ईमेल में कहा गया है कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने गुरुवार शाम 5 बजे तक ऐसा नहीं किया, उसे निकालने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा।
12 साल की नौकरी के बाद ट्विटर छोड़ने का फैसला
कंपनी
छोड़ने वाली टीम का कहना है कि हम अपनी मर्जी से कंपनी छोड़ रहे हैं।
हमारे छोड़कर जाने से कंपनी को रिकवर होने में काफी वक्त लगेगा। हमारे पास
प्रोफेशनल स्किल्स के साथ कई सारे ऑपशन्स हैं। मस्क के पास हमे रोकने का
कोई भी कारण नहीं है, इसलिए कई लोगों ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया।
जिन तीन वर्कर्स ने कंपनी छोड़ने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। उनमें सतनजीव बनर्जी भी हैं। उन्होंने लिखा- 12 साल बाद की नौकरी के बाद मैंने ट्विटर छोड़ दिया है। मेरे पास मेरे पुराने और नए ट्वीप साथी के लिए प्यार के अलावा कुछ भी नहीं है। हजारों चेहरे और हजारों यादें अभी मेरे दिमाग में घूम रहे हैं। आई लव यू ट्विटर। मैं हमेशा के लिए ब्लू रहूंगा।
मस्क के अल्टीमेटम के बाद ऑफिस के ग्रुप चैट्स पर मैसेज की बाढ़
मस्क
के अल्टीमेटम के बाद जिन कर्मचारियों को यह वर्क कल्चर पसंद नहीं आया,
उन्होंने इस्तीफा देना शुरू कर दिया। इंटरर्नल ग्रुप स्लैक ट्वीट करने लगे।
मैसेज के साथ उन्होंने सैल्यूट इमोजी का इस्तेमाल किया, जो इस बात का
संकेत था कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं। सैन फ्रांस्सिकों के ट्विटर ऑफिस के
बाहर कर्मचारियों ने इलेक्ट्रानिक होर्डिंग पर मस्क को तानाशाह, बैंक
करप्सी बेबी कहा।
कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान
छंटनी पर मस्क ने
कहा था, ‘जब कंपनी को रोजाना 40 लाख डॉलर (32.77 करोड़ रुपए) का नुकसान हो
रहा है, तो हमारे पास कर्मचारियों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
जिन्हें भी निकाला गया है, उन्हें 3 महीने का सेवरेंस दिया गया है, जो कि
कानूनी तौर पर दिए जाने वाले अमाउंट से 50% ज्यादा है।