*सैकड़ों बेरोजगारों की बहुराष्ट्रीय पब्लिक लिमिटेड सुरक्षा कंपनी में हुई भर्ती*
चित्रकूट। एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय पब्लिक लिमिटेड सुरक्षा कंपनी जनपद चित्रकूट के युवाओं को रोजगार शिविर ब्लॉक वार लगाकर सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवाओं की किया भर्ती , भर्ती अधिकारी संतोष कुमार राव ने बताया गया कि जनपद चित्रकूट में पांचो ब्लॉकों में 100 से अधिक युवाओं की भर्ती सुनिश्चित हुई है । श्री राव के द्वारा आगे बताया गया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है और ट्रेनिंग के लिए जो अभ्यर्थी आज जाएंगे उन सभी अभ्यर्थियों को हम साथ में लेकर जाएंगे। और जो चयनित अभ्यर्थी आज नहीं जा सकते हैं उन्हें सभी को नियुक्ति पत्र पर दिनांक लिख कर दिया गया है। आगे बताया कि जनपद चित्रकूट के चयनित अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सुनिश्चित की गई है जहां पर सभी अभ्यर्थियों को रहने एवं खान की संपूर्ण सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी और 34 दिन के ट्रेनिंग के बाद सभी को ज्वाइनिंग लेटर देकर नौकरी दी जाएगी।सुरक्षा कंपनी भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की सुविधा भी उपलब्ध कराती है चयनित लोगों की 34 दिन की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में होगी और ट्रेनिंग उपरांत सभी की पोस्टिंग की जाएगी। जिसमें शुरुआती दौर पर सुरक्षा जवान का वेतनमान 14000 से 23 000 हजार सुरक्षा सुपरवाइजर का 17500 से 25000 और सुरक्षा अधिकारी का 25500 से 35 हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा। इस कंपनी में पीएफ, कर्मचारी बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन ब्यवस्था तथा स्थानांतरण ब्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।





