इस्लामाबाद : इमरान खान के करीबी और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद जेल में हैं। गुरुवार सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया था। रशीद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिरासत में लिए गए शेख रशीद से जब अल्कोहल की जांच के लिए यूरीन सैंपल मांगा गया तो उन्होंने मना कर दिया। जेल जाने से पहले रशीद ने मीडिया से कहा कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं, यही उनका जुर्म है। इससे पहले इमरान के एक और करीबी नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।
‘मैं प्रोस्टेट का मरीज हूं’
वीडियो देखा जा सकता है कि जब डॉक्टर शेख रशीद से यूरीन सैंपल मांगते हैं तो वह कहते हैं, ‘भाई मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं। मैं प्रोस्टेट (Prostate) का मरीज हूं।’ डॉक्टर उन्हें कुछ समझाने का प्रयास करते हैं लेकिन रशीद अपना पक्ष अदालत में रखने की बात करते हैं। शेख रशीद ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि गिरफ्तारी के दौरान 100 से 200 हथियारबंद लोग उनके घर में घुसे थे।
जरदारी पर लगाए गंभीर आरोप
रावलपिंडी पुलिस ने उन्हें देर रात गिरफ्तार किया था और बाद में आबपारा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। यहीं पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के राजा इनायत उर रहमान ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शेख रशीद ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पिछले महीने यही आरोप इमरान खान ने भी लगाया था।