नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। उससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो वह वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएंगे। इसी वजह से कंफ्यूजन की स्थिति बनी है। बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। 2012-13 के बाद दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले नहीं हुए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का इसपर मानना है कि चीजें सुधरेंगी और उन्होंने एशिया कप और साथ ही वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के फाइनल की भविष्यवाणी की है। अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे पर बात करते हुए कहा, ‘भारत और पाकिस्तान एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड विश्व कप में भी फाइनल खेलेंगे। भारत पाकिस्तान (एशिया कप के लिए) आएगा और पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि बीच में चीजें बेहतर होंगी। भारत और पाकिस्तान, और व्यापार खुल जाएगा। मैं दोनों टीमों के लोगों से सकारात्मकता फैलाने और दूरियों को मिटाने की अपील करता हूं।’
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने मोहाली में 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल को भी याद किया और कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान 2023 में भारत से ‘बदला’ ले। शोएब अख्तर उस सेमीफाइनल में पाकिस्तान इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारत ने उसे जीतकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
अख्तर ने कहा, ‘मैं 2011 के वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहता हूं, मैं उस मैच में नहीं खेला था। मैं वानखेड़े, अहमदाबाद या जहां भी हो, भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल देखना चाहता हूं। मैं फाइनल देखने जाने की पूरी कोशिश करूंगा।’ शोएब अख्तर का कहना है कि बीसीसीआई और पीसीबी के साथ में कुछ नहीं है। दोनों अपनी सरकार से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकते हैं।
Post Views: 37