नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक्त 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। बीजीटी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी काफी साधारण रही। वह स्पिन के खिलाफ लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हुई। ऐसे में पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने इस मसले पर अपना बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की रणनीतियों पर उठाए सवाल
इयान चैपल ने आगे कहा, ‘कोई भी अच्छा स्पिन गेंदबाज जो गेंद को उछाल देता है, वह लगातार स्वीप करने के खतरों को उजागर कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में यह स्पष्ट होना चाहिए था कि भारत में किस प्रकार की बल्लेबाजी रणनीतियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। बारीकी से, गेंद को देखना सबसे अधिक फायदेमंद है।’ चैपल ने बड़े मीडिया क्रिकेट हाउस से कहा, ‘एक बार एक बल्लेबाज थोड़ी भारतीय धीमी पिचों को समझ जाता है, तो वह रन बनाने के लिए बेहतर ढंग से शॉट का चयन करता है। फिर वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को भी निराश कर सकता है।’
तीन दिनों के भीतर नागपुर में पहला टेस्ट एक पारी और 132 रनों से हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में भारत से दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवा दिया, जिसका मतलब कि टेस्ट सीरीज जीतने की उनकी संभावना समाप्त हो गई क्योंकि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा है। 2-0 से पीछे, ऑस्ट्रेलिया अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत से भिड़ेगा। चैपल ने बॉर्डर-गावस्कर के पहले दो टेस्ट में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भी उदाहरण दिया, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सीखने वाली चीज है।