सीतापुर में एक सप्ताह में खुलासा नहीं तो होगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव – करुणेश




चर्चा आज की
महोली सीतापुर – मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को ढांढस बंधाने अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधित्वमंडल महोली स्थित मृतक पत्रकार के घर पहुंचा । ज्ञात हो कि विगत दिनों पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने कहा कि हत्याकांड को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. हत्यारे सीतापुर पुलिस की पकड़ से दूर हैं, उन्होंने मौके पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर मौजूद स्थानीय प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा की मांग की , प्रदेश महामंत्री अतुल तिवारी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा । इस दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा, जय शुक्ला,विशाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

