नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंत को घुटने में चोट लगी है जिसके कारण उन्हें स्क्वाड में नहीं रखा गया है। पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। ऐसे में अब पंत के टीम में नहीं चुने जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं अब पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उन्हें एक बड़ी सलाह दे डाली है।
गौतम गंभीर का मानना है कि पंत को लाल गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है, जबकि उन्हें सफेद गेंद के क्रिकेट में जगह बनाने का इंतजार करना होगा। इसलिए वह वनडे और टी20 टीमों का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उन्हें अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा, ‘ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी ने वनडे में विकेट कीपिंग की है, वे अब ऋषभ पंत से आगे हैं। ईशान किशन को देखिए, जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने वनडे में दोहरा शतक बनाया, आप कैसे उसे नजरअंदाज कर सकते हैं।’