हरदोई आजकल के दौर में जहां नेता छोटे-छोटे उद्घाटन करने को लेकर भी आपस में भिड़ जाते हैं तो वही हरदोई जिले के एसपी ने एक अलग ही उदाहरण पेश कर नजीर स्थापित कर दी है।
दरअसल आज एसपी ऑफिस में बनाई गई कैंटीन का शुभारंभ होना था। शुभारंभ करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस महकमें के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे लेकिन इसी दौरान एसपी ने वहां पर मौजूद महिला सिपाहियों को बुलाकर कैंटीन का शुभारंभ करने के लिए कहा, पहले तो महिला सिपाही संकोच करने लगी लेकिन बाद में एसपी के कहने पर महिला सिपाहियों ने कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
एसपी नीरज कुमार जादौन के इस प्रयास की खूब सहराना हो रही है.




एसपी बोले: मोडिफाई साइलेंसर लगा है क्या, स्टार्ट करके दिखाओ
हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन का आज एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, एसपी ने आज मोडिफाई साइलेंसर लगा कर बाइक चलाने वालों और बाइक पर ट्रिपलिंग करने वालों की चेकिंग की।
एसपी ने चेकिंग के दौरान एक बाइक वाले उसकी बाइक स्टार्ट कर उसका साइलेंसर चेक किया।
