नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई कंपनियों के शेयरों (Stocks) ने निवेशकों को मालामाल किया है। इन शेयरों में निवेश करने वालों को कई गुना रिटर्न मिला है। बाजार (Stock Market) में बहुत सी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड भी देती हैं। पिछले दिनों कई कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है। अब आने वाले दिनों में भी कई कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं। आज हम आपको उन्हीं कंपनियों के शेयरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये कंपनियां निवेशकों को शानदार डिविडेंड (Dividend) देंगी। अगर आपके पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर हैं तो आपके पास एक्स्ट्रा कमाई करने का शानदार मौका है। आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ये कौन से शेयर हैं।
हो जाएंगे मालामाल
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है। बीते दिनों कई कंपनियां अपने इस वित्त वर्ष के लिए आखिरी डिविडेंड का ऐलान कर चुकी हैं। कई कंपनियों ने हाल ही में निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों में स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एलांतास बेक इंडिया लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड सहित कई कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते से एक्स डिविडेंड हो जाएंगे। बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। कस्टमर्स को आमतौर पर रेकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है। इसके बाद ही उसका नाम रेकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आता है।
क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये शेयर
कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड 9 मई 2023 को अपने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर सकती है। कंपनी इससे पहले 3.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। 4 मई 2023 को इसके शेयर एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे। रेटिंग एजेसी क्रिसिल लिमिटेड ने भी निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी प्रति शेयर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके शेयर 7 मई 2023 को एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे। एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT ने प्रति शेयर 2.81 रुपये के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसी के साथ स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेशकों को 47 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड और एलांतास बेक इंडिया लिमिटेड ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।