नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई के तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और हर किसी की गेंदों के साथ खिलवाड़ किया। धोनी की कप्तानी वाली टीम को चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हुई, जो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना की धुनाई देख फैंस को उस खिलाड़ी की याद जरूर आई होगी, जो या तो चोटिल हैं या फिर टीम को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।
स्विंग और पेस है सिमरजीत का हथियार, रोहित को कर चुके हैं आउट
जी हां, बिल्कुल यहां बात हो रही है सिमरजीत सिंह की। दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट माने जाने वाले सिमरजीत को आईपीएल 2023 में मौका नहीं मिला है। वह दीपक चाहर की तरह ही चोटिल हैं। दिल्ली के इस युवा तेज गेंदबाज को महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन में मौके दिए थे। उस समय सिमरजीत ने अपनी पेस और स्विंग से प्रभावित किया था। उन्होंने मुंबई के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा को आउट किया था।
स्टीफन फ्लेमिंग ने की थी तारीफ, बताया था भविष्य का स्टार
उस समय कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तारीफ करते हुए कहा था कि इस युवा खिलाड़ी (सिमरजीत) में जान है। वह टीम के लिए भविष्य में अच्छा कर सकता है। इसके बाद माना जा रहा था कि चेन्नई इस पेसर को टीम में मौका देगी। हालांकि, अभी तक हुए मुकाबलों में सिमरजीत बेंच पर ही नजर आए हैं। वह पूरी तरह फिट हैं या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन धोनी जल्दी टीम बदलते नहीं हैं।
अर्जुन तेंदुलकर की जगह मुंबई ने दिया था मौका, लेकिन…
सिमरजीत को मुंबई इंडियंस ने भी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2021 में अर्जुन तेंदुलकर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। हालांकि, उन्हें मौका नहीं मिला। आईपीएल करियर की बात करें तो सिमरजीत ने 6 मैच खेलते हुए 4 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो 13 मैचों में 42 विकेट झटके हैं, जबकि लिस्ट ए में 23 मैचों में 55 विकेट उनकी झोली में है।
ऐसे धोनी ने सिमरजीत को CSK से जोड़ा
एमएस धोनी ऐसे कप्तान माने जाते हैं, जिन्हें पता है कि कब किस खिलाड़ी का कहां इस्तेमाल करना है। हो सकता है कि यह पेसर फिट होने के बाद आगे के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तेज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे। बता दें कि CSK ने सिमरजीत को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।