नई दिल्ली: इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनते ही टेस्ट खेलने के अप्रोच को भी बदला। रिजल्ट ये रहा कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम नए मुकाम हासिल कर रही है। कुछ ऐसा ही करने की तैयारी टीम इंडिया की भी थी। कप्तान रोहित शर्मा लगातार कहते रहे कि टीम आक्रामक खेलने की कोशिश कर रही है। इस चक्कर में वह कई बार जल्दी आउट भी हुए तो केएल राहुल की रफ्तार पर कभी कोई असर नहीं दिखा। विराट कोहली ने जरूर कुछ धमाके किए, लेकिन जो काम सूर्यकुमार यादव ने किया उससे टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को सीखने की जरूरत है।
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनके टीम में आने से एक नई तरह की एनर्जी दिखी। वह किसी भी क्रम पर किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाज पर हावी होना जानते हैं। वह एक ही गेंद पर कई तरह के शॉट खेल सकते हैं। यह उनका सबसे बड़ा हथियार है। यह बात गेंदबाज भी जानता है तो उस पर अतिरिक्त दबाव होता है। दूसरी ओर, विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर एक्सपोज हुए तो रोहित शर्मा अपने पसंदीदा पुल शॉट को मारने में कई बार आउट हुए। केएल राहुल का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा।