नई दिल्ली: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है। आप पीएनबी के कस्टमर हैं, तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल बैंक ने अपने 129वें स्थापना दिवस पर नया टोल-फ्री नंबर (PNB Toll Free Number) जारी किया है। इसी के साथ ही बैंक ने अन्य डिजिटल सेवाओं का भी शुभारंभ किया है। ग्राहक अब ई-मार्केट प्लेस, इंस्टेंट क्यूआर, पीएनबी मेटावर्स जैसी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। बैंक के इस नए टोल फ्री नंबर का उद्देश्य ग्राहकों को बिना झंझट अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध कराना है। बैंक की ओर से नए नंबर की जानकरी दी गई है। यह टोल फ्री नंबर है। इसपर फोन करने पर ग्राहकों को किसी तरह के शुल्क नहीं लगेगा।
नोट कर लें नया नंबर
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अपने स्थापना दिवस पर नया नंबर जारी किया गया है। बैंक ने अपने नए कस्टमर केयर नंबर 1800-1800 और 1800-2021 को लॉन्च किया है। यह नंबर याद करने में आसान हैं। इनका उद्देश्य पीएनबी कस्टमर को आसानी से ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना है। इसके अलावा बैंक ने अन्य उत्पाद जैसे मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन पर ई-मार्केटप्लेस और इंस्टेंट क्यूआर, पीएबीएल (प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन), सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी), जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल केसीसी, टैब और वीडियो-केवाईसी के जरिए चालू खाता खोलना, पीएनबी ई-स्वार और पीएनबी मेटावर्स आदि का शुभारम्भ किया है।
ग्राहकों को मिलेगी अच्छी फैसिलिटी
पीएनबी के प्रधान कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पीएनबी के एमडी एवं सीईओ, अतुल कुमार गोयल ने कहा कि “हम राष्ट्र की सेवा के 128 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को अच्छे बैंकिंग अनुभव देने के लिए पूर्णत: समर्पित हैं। इस दिशा में हमारी नई पेशकशें महत्वपूर्ण कदम हैं।” पीएनबी की नई सेवाओं का शुभारंभ के मौके पर कार्यपालक निदेशकगण विजय दूबे, कल्याण कुमार, बिनोद कुमार और एम. परमशिवम मौजूद रहे।