इस तरह बनेंगे लखपति
आप हर महीने 900 रुपये की बचत करके दो लाख रुपये से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्लानिंग से निवेश करना होगा। निवेश की रणनीति के हिसाब से म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। म्यूचुअल फंड में निवेश की टाइमिंग काफी जरूरी है। निवेश का सबसे बढ़िया फॉर्मूला एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान को बताया जाता है। इस फॉर्मूले से दौलत को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। अगर आप 10 वर्ष तक 900 रुपये हर महीने निवेश करते हैं और इसपर 12 फीसदी का ब्याज मिलता है तो आप 2.09 लाख का फंड जमा कर लेंगे।
समझदारी से बनेंगे अमीर
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अमीर बनने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप कम निवेश में भी आसानी से अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको निवेश के सही तरीकों के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप 900 की जगह इससे ज्यादा रुपयों का निवेश करेंगे तो इसी कैलकुलेशन के हिसाब से आपको दस साल में और बंपर रिटर्न मिलेगा।