।। रहे सच्चा विश्वास ईश्वर पर तो बुरे दिन कट जाएंगे।धैर्य एवं शांति के साथ ईश्वर मनन से अच्छे दिन लौट आएंगे ।।
प्रयागराज। बुरे समय में शांति एवं धैर्य के साथ ईश्वर मनन करते रहने पर एक ना एकदिन अच्छे दिन जरुर लौटेंगे यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वी० के० सिंह के बीच चकमार्ग इंटरलॉकिंग रास्ते के सम्बन्ध में हुई वार्ता के उपरांत वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी से जिला पंचायत कार्यालय प्रयागराज के प्रांगण में कही जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज डॉ० श्री सिंह द्वारा इस चकमार्ग को इंटरलॉकिंग के माध्यम से मुख्य सड़क से जोड़ने की बात कही गई।संज्ञानित कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी के घर के पास से सिरसा पनासा पक्की रोड को जोड़ने वाली चकमार्ग वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी के अथक प्रयास की बदौलत खाली करायी गयी जिस पर सरकारी अमले के साथ आने पर इस चकमार्ग पर मिट्टी डालने का भी कार्य पूरा हो चुका है।इस कार्य के लिए वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी को आमरण अनशन भी करना पड़ा था परन्तु अराजक तत्वों द्वारा पुनः इस चकमार्ग का कटाव जारी है।इस चकमार्ग के रास्ते पर करीब 400 मीटर के आस पास इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है जिससे यह चकमार्ग ग्रामवासियों के मुख्य रास्ते पर आने जाने रास्ता बन सके।ग्राम पंचायत के माध्यम से इतनी दूरी तक कार्य कराया जाना मुख्य रुप से सम्भव नही है।इसी चकमार्ग के रास्ते को लोगों के आवागमन हेतु जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी के साथ जिला पंचायत कार्यालय प्रयागराज पहुँचे थे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुरे समय में शांति एवं धैर्य के साथ ईश्वर का मनन करते रहने पर एक ना एकदिन अच्छे दिन जरुर लौटेंगे क्योंकि बुराई कितना भी अपना पैर पसार ले उसका एक ना एकदिन अच्छाई के सामने स्वतः ही नष्ट होना तय है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि रहे सच्चा विश्वास ईश्वर पर तो बुरे दिन कट जाएंगे, धैर्य एवं शांति के साथ ईश्वर मनन से अच्छे दिन लौट आएंगे।इस साहित्यिक एवं विधिसंगत वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।