प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। इसे देखते हुए परीक्षा दे चुके कुछ छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के पास कुछ फोन काल पहुंच रहे हैं कि कम अंक मिलने के कारण वह व उनका बेटा/बेटी अनुत्तीर्ण हो रहे हैं। पास होना चाह रहे हैं तो रुपये खर्च करने पड़ेंगे।




इस तरह के आडियो यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह के पास तक पहुंचे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सचेत किया है कि यह फोन काल करने वाले साइबर ठग हैं। इनके प्रलोभन में न आएं। ऐसे फोन काल आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी दें, जिससे साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जा सके।
फोन कॉल पर बोला- बच्चा दो विषयों में फेल
एक आडियो में फोन करने वाले ने परीक्षार्थी के अभिभावक को बताया है कि परीक्षार्थी दो विषय में फेल है। छह हजार रुपये देने पर अंक बढ़वाकर पास करा देगा। साथ ही यह भरोसा लिया कि इस संबंध में वह किसी अधिकारी को कोई जानकारी न दे। अन्यथा पास कराना मुश्किल हो जाएगा।
एक अन्य फोन काल पर परीक्षार्थी के अभिभावक से तीन हजार रुपये की मांग की गई तो अभिभावक ने इसे ज्यादा बताते हुए एक हजार रुपये देने की बात कही।
हालांकि, साइबर ठग की बात नहीं बनी। इस तरह के फोन काल अभिभावकों के पास आने पर सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत मिलने पर तत्काल एफआइआर दर्ज कराएं, जिससे अभिभावक साइबर ठगों के प्रलोभन न फंसें।
