इफको द्वारा विकास भवन हाथरस सभागार में हुआ सहकारी विक्रेता प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 05/03/2025 को विकास भवन हाथरस में एक सहकारी विक्रेता प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक राकेश वास्तव ने बताया कि जनपद हाथरस मैं समस्त सचिवों द्वारा पूरे वर्ष में बेहतरीन कार्य किया गया तथा आप लोगों की लग्न और मेहनत से उर्वरक वितरण का बेहतरीन कार्य किया गया इसके बाद इफको उप महा प्रबंधन S K सिंह जी के द्वारा बताया गया कि पारंपरिक उर्वरक यूरिया एवं डीएपी के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की उर्वरता लगातार नष्ट हो रही है तथा भूमि छरण हो रहा है इस बचाव हेतु किसान भाइयों के द्वारा इफको के उत्कृष्ट उत्पादों नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का प्रयोग करना चाहिए इसके बाद इफको क्षेत्र अधिकारी अभिषेक तिवारी द्वारा इफको के सभी उत्पादों पर बिक्री मार्जिन के बारे में अवगत कराया तथा इफको के उत्पादों पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आयुक्त एवं निबंधन अलीगढ़ मंडल प्रमोद वीर आर्य के द्वारा समस्त सचिवों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी गई तथा आर टी जी एस लंबित रखने वाली समितियां को जल्द से जल्द धनराशि देने हेतु कहा गया इफको के अन्य उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही गई इस कार्यक्रम में जनपद हाथरस के समस्त ADO तथा ADCO मौजूद रहे अंत में इफको क्षेत्र अधिकारी अभिषेक तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इस कार्यक्रम में सचिव/महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक मथुरा/अलीगढ़ इफको से हॉटस्पॉट एस एफ ए बृजेश यादव एमडी ई हरिओम सिंह जनपद हाथरस के समस्त सचिव एवं अन्य अधिकारी गढ़ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन इफको क्षेत्र अधिकारी अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया





