




इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार, 7 मार्च, 2025 को गूगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से सपोर्ट इन सॉलिडैरिटी: एक्सेलरेट एक्शन विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, उप निदेशक डॉ. रीना कुमारी, डॉ. अनामिका सिन्हा, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ, इग्नू लर्नर सपोर्ट सेंटर – 27126 (हरदोई), 27211 (पुखरायां, कानपुर देहात), 27216 (चित्रकूट) और 27217 (लखनऊ) के समन्वयक और सहायक समन्वयक उपस्थित थे। बाला फाउंडेशन, लखनऊ की सचिव सुश्री प्रीति एम. शाह वेबिनार की मुख्य वक्ता थीं। वेबिनार की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुईडॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने वेबिनार में आए विशेषज्ञों, समन्वयकों, सहायक समन्वयकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने इग्नू में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार और जागरूकता में महिलाओं के योगदान पर अपने विचार साझा किए और इस बात पर भी जोर दिया कि समाज में उनके योगदान को उजागर किया जाना चाहिए। मुख्य वक्ता सुश्री प्रीति एम. शाह ने अपने प्रस्तुतीकरण में परिवार और समाज में मां, पत्नी, बहन, बेटी के रूप में महिलाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बड़ी संख्या में महिलाएं अभी भी शिक्षा, समानता, दैनिक आवश्यकताओं और परिवार और समाज में अपनी स्थिति हासिल करने के अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के पुरुष सदस्यों द्वारा एक दिन महिलाओं को समर्पित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीके चौधरी और समन्वयक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
