*इग्नू के 38 वे दीक्षांत समारोह का 5 मार्च का होगा आयोजन*
बता दे कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 5 मार्च 2025 को संपन्न होगा वहीं मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी नई दिल्ली में आयोजित होगा जहां धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे इस तारतम्य में 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर साथ-साथ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा जहां पर परास्नातक एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की जाएगी वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ में यह कार्यक्रम इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के सभागार में आयोजित किया जाएगा जहां पर 351 अर्ह — विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की जाएगी क्षेत्रीय केंद्र के समारोह में प्रोफेसर डॉक्टर अमरपाल सिंह कुलपति डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ विशिष्ट अतिथि रहेंगे वे इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अर्ह — विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे और दीक्षांत संभाषण करेंगे इस कार्यक्रम में अर्ह — विद्यार्थियों के साथ इग्नू क्षेत्रीय मूल्यांकन केंद्र से अपर निदेशक डॉक्टर अश्वनी कुमार एवं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र से उपनिदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह डॉ रीना कुमारी डॉक्टर अनामिका सिंह डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा सहायक कुल सचिव डॉक्टर निशिथ नागर अनुभाग अधिकारी वसी अहमद अन्य कर्मचारीगण एवं इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक सह समन्वयक और मीडिया प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे जिसकी जानकारी गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी और समन्वयक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दी ।





