बुरहानपुर के मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल हासिल कर मध्य प्रदेश टॉप किया है, उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और स्कूल प्रशासन गर्व महसूस कर रहा है।
माजिद के अलावा, शुभ जैन (99.88), साजिद हुसैन (99.84), आयुषी साहू (99.74), गौरव अड़वानी (99.66) समेत कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया,माजिद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और मेक्रो विज़न एकेडमी के अनुभवी IIT फैकल्टी का मार्गदर्शन रहा। माजिद ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO जैसी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में भी टॉप किया है, अब माजिद का अगला मिशन IIT JEE ADVANCED 2025 में देशभर में टॉप करना है। उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है।
मेक्रो विज़न एकेडमी के फाउंडर आनंद प्रकाश चौकसे और स्कूल प्रबंधन ने माजिद को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।




संस्था के डायरेक्टर कबीर चौकसे ने कहा कि यह स्कूल के स्लोगन “परिश्रम परिश्रम और परिश्रम इतना परिश्रम की हम चाह कर भी गलत ना कर सके”,इसका अक्षरस: पालन कर आज मध्य प्रदेश में माजीद ने टॉप किया है, इस पर आज स्कूल प्रशासन अतिउत्साही और खुशी जाहिर कर रहा है और अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा है वही मजीद की माता ने भी कहा कि माजिद वैसे तो पढ़ने में बहुत अच्छा नहीं था किंतु इस स्कूल में आने के बाद न जाने क्या जादू हुआ कि माजिद ने अपना पूरा समय केवल परिश्रम कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण ही नहीं बल्कि प्रदेश में अव्वल आने का लक्ष्य भी रखा और आज उसने हासिल भी किया, यह केवल हमारे प्रेम और उसकी मेहनत का परिणाम है
