अमिलिया रेत खदान से किया जा रहा अवैध उत्खनन धीरे धीरे जन आंदोलन का ले रहा रूप फिर भी जिम्मेदार खनिज विभाग रेत ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की बजाय साधे हुए है चुप्पी कार्यवाही न होने से नाराज दर्जनों ग्रामवासी अमिलिया रेत खदान पर बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर
दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया/मानपुर=जिले में मानपुर तहसील के ग्राम अमिलिया सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन के विरोध में दर्जनों स्थानीय ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए है ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा महाकाल मिनरल्स रेता ठेका कंपनी द्वारा अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त रेत ठेकेदार के द्वारा बिना परमिशन भारी भरकम मशीन से नदियों के बीच रेत का उत्खनन करना व अमिलिया से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्राम बल्हौड स्थित भंडारण की टीपी जारी करना की लिखित दर्जनों शिकायत पत्र जिला खनिज अधिकारी उमरिया से लेकर जिला कलेक्टर एवं कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल से करने के बाबजूद भी रेत ठेकेदार बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा किए जा रहे रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से नाराज स्थानी ग्रामीण वासी अमिलिया खदान सहित ग्राम गोवर्दे,पड़वार,बम्हंगवा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरोध में ग्राम अमिलिया सोन नदी घाट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की अमिलिया रेत खदान में मशीन से रेत उत्खनन करने की कोई भी परमिशन बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के पास नहीं है और खनिज विभाग द्वारा उक्त अमिलिया खदान का सीमांकन भी नही कराया गया है जिससे रेत ढेकेदार द्वारा रेत का मनमाफिक उत्खनन किया जा रहा है साथ ही अमिलिया सोन नदी से रेत का ताबड़तोड़ उत्खनन कर ग्राम बल्हौड स्टॉक की टीपी धड्डले से काटी जा रही है अमिलिया खदान में माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा 4 हेक्टेयर की खदान स्वीकृत की गई है और एनजीटी के नियमों के अनुसार चार हेक्टेयर तक की खदानों में मशीन से उत्खनन ही नहीं किया जा सकता इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जब बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी को अमिलिया से रेत का उत्खनन करना था तो वह सभी ग्रामीण वासियों को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए थे 4 महीने बीत जाने के बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे पाए बल्कि पोकलेन मशीनों की संख्या जरूर बढ़ा दी गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन द्वारा अमिलिया खदान का सीमांकन हम ग्रामवाशियों के समक्ष नही कराया जायेगा व पोकलेन मशीन की जगह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाएगा ,अमिलिया खदान से उत्खनित रेत की टीपी अमिलिया से ही नहीं दी जाती तब तक हमारा यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा