सिधौली सीतापुर। सिधौली क्षेत्र में अधीक्षक डॉक्टर आनन्द सिंह के संरक्षण में अवैध हॉस्पिटल, क्लीनिक,नर्सिंग होम,पैथोलॉजी, झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला चल रहा है। सिधौली क्षेत्र में सीएससी अधीक्षक देखने से लग रहा इन लोगों को अभय दान दे रखा है। सीएससी अधीक्षक डॉक्टर आनंद सिंह के नाक के नीचे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित है। सूत्रों के अनुसार मेडिसेवा अल्ट्रासाउंड सेंटर, न्यू गांधी हास्पिटल,न्यू हेल्थ केयर सेंटर,मेडिसेवा हास्पिटल, पावर हाउस रोड़ पर से श्री सिध्देश्वर महादेव गली में बिना बोर्ड लगाए, एसके पैथोलॉजी सेंटर तथा तहसील रोड पर प्रतिभा डायग्नोस्टिक सेंटर जो सप्ताह में एक बार खुलता है तथा सैकड़ों क्षेत्र में मकड़ी की जाल की तरह फैले हुए हैं यह सब लोग भोले भाले अंजान लोगों से गारंटी के साथ बड़ी बड़ी बीमारियों का हवाला देकर मोटी रकम वसूलते हैं। ऐसे मामले में जनता सेवा अस्पताल एवं जच्चा बच्चा केंद्र बड़े बड़े फर्जी दावा करके मोटी रकम लेने में पीछे नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कहीं न कहीं अधीक्षक का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि इन झोलाछाप डॉक्टरों को जरा सा भय नहीं रहता है और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में जरा सा संकोच नहीं करते हैं अभी पिछले महीनों में मनीष हास्पिटल के द्वारा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो चुका है फिर भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। यदि देखा जाए तो सिधौली क्षेत्र में बिना किसी डिग्री व रजिस्ट्रेशन के अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं पैथोलॉजी लेब, झोलाछाप क्लीनिकों के द्वारा आम जनता का शोषण किया जा रहा है। योगी सरकार में संबंधित जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के लोग कब इन लोगों से संरक्षण खत्म कर कार्रवाई करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई बार फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया