पत्रकारिता की आड़ में कराया जा रहा अवैध खनन का कार्य
*मर्का पुल का नहीं हुआ उद्घाटन,बेधड़क निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रक*
फतेहपुर जिले में ओवरलोड वाहनों का कहर लगातार जारी है आपको बताते चलें कि जिले के थाना असोथर क्षेत्र में रामनगर कौहन में किसी भी प्रकार से कोई भी मोरंग खदान नहीं शुरू है।लेकिन स्थानीय पुलिस और खनिज विभाग तथा एआरटीओ की मिलीभगत से बिना उद्घाटन किए गए पुल से ओवरलोड वाहन निकाले जा रहे हैं।जो कि एक बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है जिसका जिम्मेदार विभाग और जिला प्रशासन इंतजार कर रहा है।बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर जनपद बांदा के मर्का खदान में मोरंग का खनन जारी है जहां खदान संचालक और वाहन चालकों की मनमानी तथा विभागीय लापरवाही के चलते जिले के असोथर क्षेत्र होते हुए थरियांव थाना से हाइवे के लिए भारी वाहन निकलते हैं वहीं इस बीच गाड़ियों को पास कराने के लिए स्थानीय थाना के कुछ कारखास लगे रहते हैं और वसूली कर गाड़ियों को पास कराते अक्सर दिखाई दे जाते हैं।हालांकि संबंधित मामले पर एक महाशय जी फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो पुल से गुजर रही गाड़ियों को बंद करवा दीजिए और रही बात पत्रकारिता की तो मैं भी एक बैनर का ब्यूरो चीफ हूं केवल नाम मात्र के लिए और अधिकारियों के बीच अपनी पैंठ बनाए रखने के लिए बाकी मुझे किसी खबर से कोई लेना देना नहीं।और ये महाशय किसी प्रतिष्ठित सज्जन को अपना बहुत करीबी बता रहे हैं।जिनकी रिकॉर्डिंग भी आप लोगों के सामने बहुत जल्दी होगी!





