बथनाहा (सीतामढ़ी)। बथनाहा के महुअवा गांव के समीप दिग्घी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाई, उनको गंभीर हालत में सीतामढ़ी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
सीतामढ़ी शहर के गोयनका कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर डॉ. रवि पाठक को गोली मारने के ठीक पांच घंटे के अंदर गोलीबारी की दूसरी वारदात से सनसनी फैल गई।
अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम देकर पुलिसिया इंतजामात को ठेंगा दिखा दिया है। 55 साल के उपेंद्र सिंह हरिबेला गांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे।
आपसी रंजिश में फायरिंग की आशंका
थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। उपेंद्र सिंह को अपराधियों ने तीन गोली मारी है, जो उनके पैर में लगी है।
बताया जाता है कि उपेंद्र सिंह बथनाहा प्रखंड मुख्यालय से शाम के वक्त लौट रहे थे। लौटने के क्रम में सुरगहियां टोला इलाके में आम के बगीचे के निकट गोली मारी गई।
नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, पुपरी। एएलटीएफ प्रभारी विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 15 लीटर नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज आवापुर निवासी हरदेव राय के पुत्र कारी राय व सूर्यपट्टी के बाबूलाल राय के पुत्र श्रीचंद राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
29 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ युवक धराया
मद्य निषेध थाने के दारोगा मणिकांत कुमार के नेतृत्व में बहुरार गांव में छापेमारी कर 29 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज नानपुर थाना क्षेत्र के बहुरार निवासी जगदीश राय के पुत्र महेश राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।