गुमला
गुमला जिले की पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें कामडारा थाना के मुरगा गांव निवासी प्रेम लोहरा उर्फ प्रेमानंद लोहरा (25 वर्ष), कामडारा थाना के बामडीह गांव निवासी बसंत लोहरा (20 वर्ष) व सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना स्थित कोरकोटोली अघरमा के कुलदीप केरकेटटा (37 वर्ष) शामिल हैं. इन तीनों उग्रवादियों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, आठ पीस मोबाइल, एक बजाज बाइक बरामद की गयी है. ये जानकारी एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व थानेदार छोटू उरांव ने दी.
गुप्त सूचना पर गिरफ्त में आए नक्सली
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व थानेदार छोटू उरांव ने बताया कि गुमला के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि किंदिरकेला पहाड़ के समीप तीन उग्रवादी बैठे हुए हैं. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें बसिया थानेदार छोटू उरांव, पालकोट थानेदार अनिल लिंडा, पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, पुलिस जवान विजय लकड़ा सहित क्यूआरटी की टीम शामिल थी.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ये है लेटेस्ट अपडेट
पुलिस ने खदेड़कर नक्सलियों को पकड़ा
पुलिस ने किंदिरकेला पहाड़ की घेराबंदी की. तभी पुलिस को देख तीनों उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीनों को पकड़ा. थानेदार छोटू उरांव ने बताया कि प्रेम लोहरा शातिर उग्रवादी है. दो सालों से वह गुमला व सिमडेगा के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय है. अभी उसने कई लोगों से पांच से छह लाख रुपये की लेवी की मांग की थी. साथ ही हथियार के बल पर कई लूट की घटना को अंजाम दिया था. उग्रवादी प्रेम लोहरा के खिलाफ पहले से बसिया, कोलेबिरा, पालकोट थाना में कई मामले दर्ज हैं. तीनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.