पर्यटन मंत्री 01 व 02 फरवरी को फिरोजाबाद एवं मैनपुरी भ्रमण पर
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज 31 जनवरी से 02 फरवरी, 2025 तक फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 31 जनवरी को अपराह्न 03ः00 बजे प्रस्थान कर निज निवास फिरोजाबाद पहुंचेगे। कल 01 फरवरी को 09ः15 बजे से 01ः00 बजे तक पुलिस लाइन मैनपुरी के सामने ट्रांजिट हास्टल में जनसुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त भैरो बाबा मंदिर, ग्राम पड़रिया में भैरो बाबा मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इसके उपरान्त हनुमान जी मंदिर के पर्यटन विकास एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरान्त शाम 06ः30 बजे फिरोजाबाद महोत्सव-2025 के भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
पर्यटन मंत्री रविवार को पूर्वाह्न 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त वनखण्डी महादेव मंदिर एवं अन्य दो धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास संबंधी कार्यों का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन 03 फरवरी सोमवार को लखनऊ वापस आयेंगे।