सहमति बनी—मरीजों के हित में होगा उपयोग. सेंट्रल ज़ोन के वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसायटी के तत्वावधान में होटल क्लार्क्स शिराज़ में सेंट्रल जोन के वार्षिक सम्मेलन के तीसरे दिन, आज हाथ एवं पैरों की कटी उंगलियों के स्थाई उपचार एवं उनकी वास्तविक चाल को केस-आधारित शिक्षण एवं दृष्टिकोण का उपयोग करके वापस लाने के ऊपर प्रस्तुतीकरण के साथ सदन में चर्चा हुई। साथ ही रोबोटिक सर्जरी के हित लाभ के ऊपर भी चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत हड्डी रोग की व्याधियों के ऊपर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव प्रस्तुतीकरणों के द्वारा साझा करते हुए चर्चाओं के दौर के बीच एक से बढ़कर एक इलाज के तरीकों को बढ़ावा देने की बात की, जो पूरे सदन ने सहमति से स्वीकार करते हुए मरीजों के हित में उपयोग की बात की।आज के सत्र में छात्रों को विशिष्ट परिदृश्यों की चर्चा में शामिल किया गया।
इसके पश्चात, गाजियाबाद ऑरेशन में रायपुर एम्स के डॉ आलोक चंद्र अग्रवाल, डॉ डीडी तन्ना, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ धीरेन्द्र सिंह, डॉ संजय धवन, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ अशोक विज, डॉ शिवशंकर, डॉ ललित मैनी, डॉ जमाल अशरफ, डॉ मुथा डॉ संदीप कुमार आदि ने प्रतिभाग कर अपने अपने अनुभव एवं नई तकनीकों की ईजाद से मरीजों के हितलाभ हेतु कम समय में किफायत के साथ भिन्न भिन्न अंगों की हड्डी की शल्य चिकित्सा के बारे में चर्चा के साथ प्रस्तुतीकरण देते हुए व्याधियों के निदान पर प्रकाश डाला।