अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में सिंचाई विभाग में तैनात जिलेदार देवेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सिंचाई विभाग के जिलेदार ने एक दुकान संचालक से नोटिस को खत्म करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. शनिवार देर शाम मौके से जिलेदार को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन टीम थाना बन्नादेवी ले गई, जहां उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक, खैर रोड स्थित कॉस्मेटिक व कपड़ा दुकान संचालक किसान ने एक लिखित शिकायत दी थी. इस पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी कर शनिवार को देर शाम आरोपी देवेंद्र सिंह को दुकान से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया. जहां से फिर उसको पकड़ कर थाना बन्नादेवी ले गई. बताया जाता है कि किसान से नहर की पटरी काटने के नोटिस का निस्तारण करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी.
इस मामले में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र में ऐंटी करप्शन टीम द्वारा सिंचाई विभाग के जिलेदार को रिश्वत लेते हुए ट्रैक किया गया है. इस संबंध में थाना बन्नादेवी की टीम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.