तीनों पीड़ितों ने डी एम बांदा को दिया संज्ञान।
ब्यूरो बांदा
बांदा – मण्डल मुख्यालय के विकास खण्ड तिंदवारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेंदा में बालू खदान बेंदा(खण्ड सं0-03) मे0 पहलवान ट्रेडर्स प्रो0 कैलाश सिंह यादव के नाम से संचालित हो रही है। खदान की मोरम निकासी के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।
जिसमें ग्राम प्रधान बेंदा को मिला कर ग्रामीणों के उपर खदान संचालक पहलवान ट्रेडर्स का कहर बरपा है।
पीड़ित ग्रामीणों की माने तो असलहों और संगीनों के सायो में बालू खनन माफियाओं से जीवन का संकट उत्पन्न हो गया है। पीड़ित धनपत प्रजापति के साथ उनके भाई की शामिल भूमि गाटा संख्या 332 से,ध्रुव प्रताप सिंह व उनके बेटे की भूमि के गाटा संख्या 93, 76,78 से, जय सिंह की भूमि के गाटा संख्या 227/1,327/2,332/1 क, ये सभी संक्रमणीय भूमि बेंदा बांगर में भिन्न भिन्न रकबों से बालू खनन माफियाओं ने दिन दोपहर खनन के परिवहन के लिए जबरदस्ती रास्ते का निर्माण बंदूकों, राइफलों के साये में गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले गुर्गों के साथ प्रमुखता से दहशत का माहौल कायम किया गया है।
जिलाधिकारी बांदा को सभी पीड़ितों के द्वारा जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है कि बबलू सिंह पुत्र अज्ञात, कस्बा बिन्दकी जिला फतेहपुर के योगेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान बेंदा बृजेश सिंह पुत्र क्षत्रपाल सिंह व शिवकरन पुत्र रामराज के द्वारा गुर्गों के बल पर गुंडई से हमारी काबिज भूमि को जेसीबी व पोकलैंड मशीनें उतार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और अपने बालू के खनन के परिवहन का मार्ग बना दिया गया, हमारी भूमि पर अवैद्य कब्जा कर लिया गया है।