सीओ ने सभी पाडालों में निगरानी के लिए पुलिस फोर्स किया तैनात,
संवाद सूत्र हसवा,,,थारियावं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय अपने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के रामपुर थारियावं, बहरामपुर, टेक्सारी बुर्जूग, रसूलाबाद, उसरैना , कोडरपुर, आमापुर हसवा, करमचंद साडा, बरई खुर्द, एकारी बिलंदा,मोहम्मदपुर कला सहित दर्जनों गाँव का गश्त करते हुए विशेष रूप से मां दुर्गा के आयोजकों बताया कि किसी भी देवी पाडालों में अश्लील डांस और गाने बजाने पर आयोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सीओ अरूण कुमार राय ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ हुऐ शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी भक्तों ने घरों मे शुभ मुहूर्त से विधि-विधान से कलश की स्थापना एवं मां दुर्गा माता की पूजा-अर्चना किया जा रहा है। क्षेत्र के सभी गाँव में पुलिस डयूटी लगाया गया है। और सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गाँव में देवी पाडालों में अश्लीलता डांस और गाने प्रसारित किया जाता है तो आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा शाम और सुबह 10 बजे अधिक रात में देवी भक्त गानें नहीं बजाया जायेगा। अगर किसी गाँव से खबर मिली कि रात 10 बजे अधिक रात देवी गीत बजाया जायेगा तो आयोजकों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।