प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य द्वारा दी जाएगी भजनों को प्रस्तुति साथ ही वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के टीवी कलाकारों द्वारा सतयुग से कलयुग तक के श्रोताओं को होंगे दर्शन, कार्यक्रम के अंत में रंग बिरंगी आतिशबाजी बनेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
फिरोजाबाद में संस्कार भारती महानगर द्वारा 10 नवंबर 2024 को सांय 4 बजे से स्थान तिलक इंटर कॉलेज में होने वाले दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी एवम उद्योगपति श्री देवीचरन अग्रवाल जी द्वारा की जाएगी महोत्सव के सयोजक प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन व संजीव जैन विक्की होंगे है
प्रेसवार्ता के दौरान संस्कार भारती महानगर फिरोजाबाद के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि इस बार महोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप देने की तैयारी की गई है इसी क्रम में श्री राम लाल का सूर्य तिलक एवं राम दरबार की विराट झांकी को भी सजाया जा रहा है तो वही प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य (टी सीरीज) और टीवी कलाकार वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सतयुग से द्वापर युग,त्रेता युग से कलयुग तक के दर्शन होंगे। इसबार रंग बिरंगी आतिशबाजी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी
कार्यक्रम सयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल सेवा सदन ने जनपद के लोगो से महोत्सव में आने की अपील करते हुए बताया है कि दीपावली आनंद महोत्सव को भव्य एवम दिव्य के साथ साथ व्यवस्थित बनाने के लिए तमाम समीतिओ का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से मंच सज्जा समिति, मंच संचालन समिति, स्वागत समिति, बाजार समिति, पंजीकरण समिति,आवास समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा समिति के साथ साथ आतिशबाजी समिति का भी गठन किया गया है समिति के हिसाब से जो भी संस्था के सम्मानित लोगो को जिम्मेदारी दी गई है वह ईमानदारी से अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे इस मौके पर महामंत्री प्रवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र बंसल, जिला प्रभारी रमेश बंसल , संरक्षक शैलेंद्र अग्रवाल , ब्रज प्रांत के मंत्री शिवकांत पलिया, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनुग्रह गोपाल अग्रवाल व दीपक गुप्ता उर्फ कालू , शंकर गुप्ता, मयंक सारस्वत, श्रीमती ऋतु पलिया, श्रीमती गुंजन बंसल, श्रीमती सोनम सेठ,नरेंद्र कुमार गुप्ता, ब्रजेश यादव, संजीव गुप्ता , कृष्ण मुरारी अग्रवाल, पवन सेठी, अंकित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, संगठन मंत्री उमेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, उद्देश्य तिवारी, विजय टाईगर, शैलेंद्र अग्रवाल, गौरव बंसल, डॉ. आशीष शर्मा, संजीव जैन, विकास बंसल, विशाल वाष्णेय, लकी अग्रवाल , अजय कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता इत्यादि मौजूद रहें ।