दैनिक चर्चा आज की




अमरोहा के हसनपुर नगर में झोलाछाप डॉक्टरों के अजीब कारनामे झोलाछाप डॉक्टर गांव गांव अपने एजेंटों ओर चेले चपाटों से गाड़ियों से प्रचार करवाते है कि अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसा मरीज़ है जिसको डॉक्टर ने जवाब दे दिया हो तो निराश मत हो यहाँ पर ऐसे डॉक्टर है जो हर तरीके का इलाज़ करते है मर्ज चाहे जितनी भी गंभीर हो। वैसे शिक्षा के नाम पर तो आठवीं ही पास हैं लेकिन हर तरह का ऑपरेशन ओर पेट फाड़ने की जिम्मेदारी है वो अलग बात है कि मरीज बचे या न बचे लेकिन ऑपरेशन पक्का होगा और कारनामे ऐसे कि बड़े से बड़ा सर्जन भी उनके आगे बेकार हैं। हसनपुर नगर में श्री श्यामो देवी हेल्थ केयर जच्चा बच्चा में तो हर्निया का भी ऑपरेशन किया जाता है अभी हाल ही में हर्निया का ऑपरेशन किया गया है ओर यही वो श्यामों देवी जच्चा बच्चा है जिसमें कुछ ही समय पहले पित्त की पथरी में एक महिला का आधा पेट फाड़ दिया और उसको मौत के घाट उतर दिया हसनपुर नगर में
डिग्री रखने वाले भले ही बीमार की हालत देख कर उसे दूसरी जगह इलाज के लिए रेफर करते हों, लेकिन हसनपुर नगर में झोलाछाप डॉक्टर ऐसे हुनरमंद हैं कि मर्ज कैसा भी हो, मरीज किसी भी हालत में हो वे तुरंत इलाज करने में जुट जाते हैं। अब मरीज चाहे बचे या न बचे, लेकिन वे धड़ल्ले से लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जी हां, ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंच रही है, मगर लोगों की जान जोखिम में डालने का धंधा वे अंजाम देते आ रहे हैं
बता दे कि हसनपुर नगर में हर गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर दबंगई के साथ क्लीनिक ओर बड़े बड़े अस्पताल चला रहे है जैसे कि मोहल्ला कंकर वाला कुआं अमरोहा अड्डा झकड़ी अड्डा,चामुंडा रोड मस्जिद,हिरन वाला मोहल्ला,पुठ रोड,रहरा रोड, रहरा अड्डा सम्भल अड्डा हसनपुर में अधिक संख्या में झोलाछाप डॉक्टर है ओर ओर इनके ताल मेल ग्रामीण क्षेत्रों से होते है अनपढ़ महिला डॉक्टर प्रसव महिलाओं की डिलीवरी कर रही है आए दिन मौतें होती रहती है लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता है यही वजह है जो झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ रही है ओर झोलाछाप डॉक्टर बनने के लिए एजुकेशन या क्वॉलिफिकेशन की खास जरूरत नहीं। आठवीं या दसवीं पास, कोई भी डॉक्टर बन सकता है। कही भी 18 महीने की ट्रेनिंग लेकर मॉडर्न मेडिसिन से लेकर आयुर्वेद तक में पारंगत हुआ जा सकता है। यह आम लोगों की जिंदगी से साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या है? इन झोलाछाप डॉक्टरों को ट्रेंड करने के लिए बहुत से ऐसे लोग है जो ट्रेंड करते है ओर कुछ तो ऐसे है जो यूट्यूब से सीखकर ऑपरेशन कर देते है माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई न करने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है
