पत्रकारिता मानव समाज में सच्चाई का रथ है एवं पत्रकार की तीखी कलम का मार्ग न्यायगामी पथ है ।।
प्रयागराज। पत्रकारिता में कलम सदैव सच के व्याख्यान में तीखी एवं धारदार होनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने कॉर्पोरेट मीडिया के सम्पादक एवं भारतीय मीडिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला से उनके निज कार्यालय मामा-भान्जा तालाब प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं कॉर्पोरेट मीडिया एवं भारतीय मीडिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुक्ला के बीच बहुत ही अभिन्नवत मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री अपने विशेष कार्य से इधर आए हुए थे इसी बीच दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस में एक औपचारिक मुलाकात हो गयी।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मीडिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुक्ला को पत्रकारिता जगत में चौबीस वर्षों का एक लम्बा अनुभव है और इनकी कलम सदैव सत्य को प्रदर्शित करने में तनिक भी नही हिचकिचाती है जिसकी बदौलत श्री शुक्ला आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि श्री शुक्ला बचपन से ही ईश्वरभक्त एवं सत्य तथा न्याय के प्रहरी हैं और आज इनके पास प्रसिद्धि एवं समृद्धि दोनों ही ईश्वर की कृपा से प्राप्त है।जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि श्री शुक्ला के ही कार्यालय में सौभाग्य से संकल्प संदेश के सम्पादक दिनेश चन्द्र मिश्रा से भी मुलाकात हो गयी।सम्पादक श्री मिश्रा से भी पत्रकारिता के बारे में काफी कुछ जानने का अवसर प्राप्त हुआ।सम्पादक श्री मिश्रा ने बताया कि एक पत्रकार को सदैव सत्यनिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए एवं सच के वर्णन के समय उसकी कलम डगमगानी नही चाहिए।एक अच्छे पत्रकार की यही निशानी है कि वह सदैव सत्य एवं न्याय से परिलक्षित होते हुए अपनी खबरों का वर्णन करना चाहिए।जिला मंत्री ने आगे अपने शब्दों में वर्णन किया कि सत्य एवं न्याय ही इस जगत का मूल आधार है और मनुष्य को मानव तन इसीलिए प्राप्त हुआ कि इन अनमोल गुणों को सदैव अपनी आत्मा में पिरोता रहे वह चाहे किसी भी कर्म मार्ग से जुड़ा हो वैसे तो पत्रकारिता मानव समाज में सच्चाई का रथ है एवं पत्रकार की तीखी कलम का मार्ग न्यायगामी पथ है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा यदि मनुष्य के अन्दर पुण्य,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण नही हैं तो उस मनुष्य का इस धरती पर मानव तन पाना व्यर्थ है क्योंकि यही गुण मानव की मूलभूत मानवता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री के द्वारा आज इन वरिष्ठ सम्भ्रान्त जनों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें पत्रकारिता सहित आध्यात्मिकता एवं साहित्य के ज्ञान के वर्णन का श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री के चिर-परिचित समूचे जनपद के कोने-कोने में हैं और जिला मंत्री हमेशा ही साहित्यिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान का वर्णन करते रहते हैं।कभी-कभी तो मैं एकदम भौचक्का सा रह जाता हूँ कि जिला मंत्री की वाणी से गीता में उपदेशित प्रभू श्रीकृष्ण का समूचा सार जिला मंत्री में उभर आता है और मैं बिल्कुल भावविभोर सा हो जाता हूँ।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।