महोली कोतवाली में महिला से अभद्रता करने वाले सिपाही के विरुद्ध मैदान में उतर सकती हैं करणी सेना…
-आरक्षी अश्वनी ढाका दलालो के माध्यम से सुलह-समझौता का महिला पर बना रहा दबाव-सूत्र
-विवादित सिपाही के आतंक से भयभीत हैं क्षेत्र की जनता




चर्चा आज की
सीतापुर । सिपाही द्वारा कोतवाली महोली क्षेत्र के
अंतर्गत रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करने व जबरन वसूली का आरोप लगा था। जिसका मामला अब तूल पकड़ते नजर आ रहा हैं। मामले को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी उच्चाधिकारियों से वार्ता कर सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही करवाने के लिये कहा हैं।पीड़ित महिला आशा सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया था कि उसके गांव महेवा में फर्जी शिकायत की जांच करने पहुँचे कोतवाली महोली के आरक्षी अश्वनी ढाका ने महिला के साथ गाली गलौज व धमकी देते हुए जबरन वसूली हेतु 10 हजार रुपये की मांग की जिस पर महिला ने 5 हजार रुपये दे भी दिए। जिसके बाद भी मनबढ़ सिपाही का दिल नही पसीजा और पुनः प्रताणित करने के उद्देश्य से पीड़िता के घर अगली सुबह आ धमका। सिपाही द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जिले के उच्चाधिकारियों से न्याय की आपेक्षा की।
ईमानदार पुलिस अधीक्षक व कोतवाल महोली की साख पर बट्टा लगा मनबढ़ सिपाही
महोली। जिले के पुलिस विभाग के मुखिया द्वारा पुलिस की छवि स्वच्छ बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है व अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा हैं। महोली प्रभारी निरीक्षक भी दिए गए निर्देशों का अक्षरतः पालन करते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम किये हुए हैं व ईमानदारी से हर पीड़ित को न्याय दिला रहे हैं एवं अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं । लेकिन महोली में तैनात सिपाही के द्वारा थाने की साख पर बट्टा लगाया जा रहा हैं। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही हैं।
दलाल बना रहे सुलह का दबाव
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व उसके परिवार पर दलाल सुलह समझौते का दबाव बना रहे है। जिससे उनकी रोजी रोटी थाने की दलाली से चलती रहे।
पीड़ित के सम्मान में उतरा संगठन
क्षत्रिय समाज की महिला के साथ की गई अभद्रता को संज्ञान में लेकर श्री राजपूत करनी सेना ने भी मामले को गंभीरता से समझकर सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।
पीड़ित ले सकते है न्यायालय की शरण
सूत्रों का दावा हैं कि पीड़ित को अगर न्याय न मिला तो वह माननीय न्यायालय के समक्ष अपना दर्द बयां करेगी।
