कुंदरकी। मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर कुंदरकी-बिलारी थाने की सीमा पर कॉस्मेटिक फेरी वाले को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में फेरी करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद कुंदरकी-बिलारी दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसा बिलारी सीमा में होने से बिलारी पुलिस शव को साथ ले गई। शव बिलारी पुलिस के ले जाने पर परिजनों ने हांगमा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के नूरूल्लाह निवासी मोहम्मद सलीम (40 ) पुत्र नन्नू कॉस्मेटिक की फेरी का काम करते हैं। सोमवार की सुबह घर से फेरी को गए थे। दोपहर को कुंदरकी के तेवर खास से कॉस्मेटिक की फेरी कर साइकिल वाली ठेली से घर लौट रहे थे। जैसे सलीम मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे पर तेवरखास के पास सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज़ रफ़्तार आल्टो ने टक्कर मार दी। टक्कर से सेल्समैन की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हादसा कुंदरकी और बिलारी के बॉर्डर पर होने के चलते दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसा बिलारी सीमा क्षेत्र में हुआ था। जिसके चलते बिलारी पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया। वहीं, सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को बिलारी पुलिस को ले जाता है। परिजनों ने हांगमा शुरू कर दिया। बाद में परिजनों को समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
सिर से उठा पिता का साया
मृतक सलीम के परिवार में 5 लोग हैं। बच्चे अभी छोटे हैं। घर चलाने के लिए एक मात्र जरिये सलीम ही था। जिसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। अब रोजगार का जरिया भी समाप्त हो गया है।