नोएडा में घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम से रेप : पुलिस हिरासत से भाग रहा आरोपी मुठभेड़ में जख्मी, दरोगा की पिस्टल बरामद
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक़ मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सेक्टर 39 इलाके सेक्टर 30 जिला अस्पताल मेडिकल से वापस आते समय सेक्टर 42 के पास अचानक गाड़ी में हवा निकालने की आवाज आई आरोपी सौरभ ने नीचे उतरकर अभियुक्त ने दरोगा अजीत सिंह को धक्का मारकर सर्विस पिस्टल छीन कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायर किया जिसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और उसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।




