तुलसी जन्मोत्सव पर खूब मिल रहा नगर व क्षेत्र वासियों का सहयोग
चित्रकूट/ राजापुर : विश्व विख्यात विश्वकवि संत शिरोमणि पूज्य गोस्वामी तुलसी दास महराज की 526 वा जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आज दिन छठवां दिन है और चल रहे पवित्र नवान्ह परायण पाठ में आज दूर दराज से आए नर नारी साधु संतों नगर क्षेत्र व जनपद वासियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा और अपने तुलसी बाबा के प्रेम में भाव विभोर होकर पवित्र पाठ में एकदम मंत्र मुग्ध दिखाई पड़ रहे थे।
हर रोज की भांति नवान्हपारायण पाठ में हमारी माताओं बहनों की भी भारी सहभागिता रही श्री तुलसी जन्मभूमि राजापुर की हमारी माताओ और बहनों ने भी तुलसी जन्मोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
राजापुर में आज भी घर घर में तुलसी बाबा और माता रत्ना के होते है दर्शन
मानस मंदिर के मुख्य पुजारी रामाश्रय त्रिपाठी कहते है कि तुलसी जन्म भूमि राजापुर धाम में आज भी तुलसी और माता रत्ना के दर्शन होते हैं राजापुर नगर की माताओ बहनों में तुलसी बाबा के प्रति आज भी अटूट प्रेम आगाध स्नेह और विश्वास आज भी विद्यमान हैं हमारी माताएं बहने पुरुषों से ज्यादा तुलसी जन्म जयंती में अपनी सहभागिता प्रदान कर रही है।।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 7:00 से पूजा अर्चना व पवित्र आरती के बाद नवान्हपरायण पाठ से प्रारंभ होता है यह पारायण पाठ प्रति दिन 10:00 बजे तक चलता है दस बजे हजारों साधु संत दर्शनार्थी तीर्थ यात्रियों और क्षेत्र वासियों समेत सभी लोग एक साथ बाल भोग प्रसाद पाते हैं तत्पश्चात नवान्हपारायण पाठ पुनः प्रारंभ हो जाता है और यह पवित्र पाठ अपरान्ह 1:00 बजे तक चलता है।
उसके पश्चात हजारों की तादाद में एकत्रित श्रोतागण भक्तगण और संत समाज चल रहे विशाल भंडारे में एक साथ बैठकर पवित्र प्रसाद ग्रहण करते हैं।
तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में संत समाज का लग रहा तांता
तुलसी तीर्थ राजापुर धाम में चल रहे भव्य दिव्य जन्मोत्सव पर हजारों साधु संतों का हर रोज आगमन हो रहा है साधु संतों के आगमन से तुलसी जन्म जयंती की भव्यता दिव्यता और पवित्रता में और भी शोभा बढ़ रही है।
रामचरितमानस का पाठ करने वाला हर वह व्यक्ति तुलसीदास का ऋणी
राजापुर नगर के समाजसेवी सतीश मिश्रा सुनील मिश्रा अशोक सोनी उमेश सोनी कहते हैं की श्री रामचरितमानस का पाठ करने वाले हर उस व्यक्ति को उनकी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में उनके जन्म स्थान राजापुर धाम में जाकर जन्म उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए।