प्रतापगढ़। फंदे से लटक कर कक्षा नौ की एक छात्रा ने शनिवार को जान दे दी। उसकी मां ने बकाया फीस के लिए परीक्षा से बाहर करने पर बेटी द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।




पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर, सीओ व डीआईओएस ने कॉलेज पहुंच कर जांच की। देर शाम छात्रा का शव घर लाया गया। उसके पिता के आने पर रविवार को अंतिम संस्कार होगा।
यह है पूरा मामला
पितईपुर मानधाता निवासी कमलेश प्रजापति की पुत्री 17 वर्षीय रिया प्रजापति गांव में ही संचालित कमला शरण इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। उसकी मां पूनम देवी के अनुसार शनिवार को उसकी बेटी रिया सरोज सुबह साढ़े आठ बजे विद्यालय में परीक्षा देने गई थी।
उसकी बेटी का शिक्षा शुल्क बकाया होने के कारण प्रवेश पत्र के लिए विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, बड़े बाबू दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, तथा शिक्षक व विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी धनीराम ने अपमानित करते हुए पूरी फीस न जमा होने के कारण परीक्षा से वंचित कर दिया और धमकी दी।
इससे दुखी होकर उसकी बेटी ने घर पर आकर कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। चार भाई बहनों में वह सबसे छोटी थी। उसके पिता कमलेश प्रजापति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं।
एसओ मानधाता सुभाष यादव ने बताया कि मां पूनम देवी की तहरीर पर प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
उधर, घटना की जानकारी होने पर डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, सीओ सदर करिश्मा गुप्ता व डीआइओएस ओमकार राणा ने विद्यालय में पहुंच कर जांच पड़ताल की। इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है।
आधे से अधिक बच्चों की है फीस बकाया
डीएम द्वारा विद्यालय में भेजी गई टीम को पता चला कि छात्रा का भाई जो कि कक्षा 11 का छात्र है, उसकी फीस 1500 रुपये बकाया है, लेकिन वह परीक्षा देते मिला। इसके साथ ही कक्षा नौ में 80 बच्चे तथा कक्षा 11 में 43 बच्चे पंजीकृत मिले।
इनमें से अधिकांश बच्चों की फीस बकाया होने के बाद भी बच्चे परीक्षा से वंचित नहीं किए गए। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत साढ़े चार सौ से अधिक बच्चों में से आधे से अधिक की फीस बकाया होने पर भी वे परीक्षा दे रहे हैं।
वहीं, कमला शरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार यादव से उनका पक्ष जानने को कई बार फोन मिलाया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
कमला शरण इंटर कॉलेज की छात्रा के फंदे से लटक कर जान देने की जांच कराई गई है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-शिव सहाय अवस्थी, डीएम
