रिपोर्टर चर्चा आज की




रायबरेली में एक व्यापारी की दुकान में सेंध लगाकर की गई लाखों रुपए के सामान की लूटपाट के मामले में व्यापारी को विरोध करना भारी पड़ गया जिस पर दबंगों ने उसे बेरहमी से मारा पीटा और पैर तोड़ दिया मामले की शिकायत थाने में की गई थी लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है आपको बता दे कि आज दिनांक 30 जनवरी 2025 दिन बुधवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के खीरों थाना क्षेत्र के रहने वाले शास्त्री नगर निवासी अजय कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ही रहने वाले आलोक व कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में सेंधवरी करते हुए करीब 2 लाख का सामान लूटपाट कर चले गए थे जिसको लेकर जानकारी होने पर विरोध किया तो दबंगों ने जमकर मारा पीटा जिससे व्यापारी का पैर टूट गया पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित थाना खीरों में की लेकिन थाने की पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की थाने की पुलिस द्वारा दबंग के ऊपर कार्रवाई न किए जाने को लेकर अपने व्यापारी संगठन के साथ पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है पीड़ित ने बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दबंग विपक्षों द्वारा दी जा रही है।
