भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अब जल्द ही धरती पर लौटने वाली हैं. वह नौ महीने बाद वापस लौटने वाली हैं. उनकी इस वापसी पर पूरी दुनिया के लोग खुश हैं तो वहीं भारत में मौजूद उनका परिवार भी बेहद खुश नजर आ रहा है. इस खुशी के बीच उनके चचेरे भाई के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी हैं. बहन की वापसी पर भाई दिनेश रावल ने कहा कि हमें तब चैन मिलेगा जब वह वास्तव में धरती पर कदम रखेंगी. पूरा परिवार और गांव उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.




दिनेश रावल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुनीता मेरे चाचा की लड़की है. हमारा परिवार बहुत सीमित है. जब वो जा रही थी तो मैं अमेरिका गया था. वह मिलने आई थी. तीन-चार दिन साथ रही थी. मैंने कहा था कि क्यों जा रही हो. क्या जाने की जरूरत है. वह ध्येय के साथ बैठी है दुनिया को कुछ देना है. इसलिए तय कर लिया था.
मैं खुश लेकिन डरा हुआ हूं- भाई
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बहन के लौटने पर खुशी तो जाहिर की ही है, तो वहीं दूसरी तरफ चिंता भी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं खुश लग सकता हूं, लेकिन मैं डरा हुआ हूं. हम बस यही चाहते हैं कि वह पृथ्वी पर वापस आ जाए और अच्छे स्वास्थ्य के साथ वापस आए.
छोटी उम्र से ही साहसी थी सुनीता
विलियम के चचेरे भाई रावल ने अंतरिक्ष यात्री के लिए चिंता व्यक्त करते हुए, उनके बचपन की यादें भी याद की. उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी, तो वह यहां यानी भारत आई थी, मैं उसे ऊंट की सवारी के लिए ले जाता था, वह ऊंट से उतरती ही नहीं थी. हमने सोमनाथ की तीर्थ यात्रा की, हम भारत में विभिन्न स्थानों की यात्राएं भी कीं. मैं बोस्टन में उसकी शादी में शामिल हुआ था.
रावल ने कहा कि वह छोटी उम्र से ही साहसी रही है. मेरे चाचा की मृत्यु के बाद, वह अक्सर मेरा हाथ पकड़ती थी, मैं जानना चाहता था कि ऐसा क्यों करती है, उसने कहा कि ऐसा महसूस होता है जैसे वह अपने पिता का हाथ थाम रही हो. हम कभी अलग नहीं हुए.
सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटेंगी
अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं. उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी आ रहे हैं. भारतीय समयानुसार आज सुबह 10:35 बजे अनडॉकिंग होगी, यानी ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग होगा. यह 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा. सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष ये पृथ्वी तक के इस सफर में करीब 17 घंटे लगेंगे. तोड़ा बहुत चेंज मौसम की वजह से देखने को मिल सकता है.
