रोजगार सेवक की मनमानी प्रधान का संरक्षण सचिव लिख रहे भ्रष्टाचार की कहानी आखिर ग्रामीणो को न्याय कब
चर्चा आज की
संवाददाता सीतापुर
रेउसा/सीतापुर
विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत थौरा में फोटो से फोटो अपलोड कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में लगाया जा रहा चूना जिम्मेदारों की मिली भगत से लाखों का घोटाला रोजगार सेवक कुछ चंद मजदूरों को काम पर लगाकर फोटो से फोटो अपलोड कर लाखों की संपत्ति हड़पने की योजना तैयार की आखिर संरक्षण किसका है सचिव प्रधान के संरक्षण के कारण ही सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने का काम कर रहे रोजगार सेवक थौरा आखिर खंड विकास अधिकारी रेउसा कब इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर किया गया है भ्रष्टाचार कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र सामुदायिक शौचालय मनरेगा इंटरलॉकिंग नाली खडंजा सभी कार्यों में सचिव के संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार दे रहे संरक्षण आखिर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके यह अधिकारी और कर्मचारी क्या साबित करना चाहते हैं सरकार की किरकरी करने पर आमादा रोजगार सेवक सचिव प्रधान जिम्मेदार आखिर क्या चाहते हैं सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके आम जनमानस को उंगली उठाने का समय और मौका दे रहे सचिव रोजगार सेवक ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सेवक से काम मनरेगा में मांगने पर बताया जाता है कि काम नहीं है लेकिन फर्जी लेबरों की फोटो से फोटो अपलोड कर लाखों की सरकार की धनराशि हजम की जा रही है इस तरह ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत थौरा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो लाखों का भ्रष्टाचार उजागर होना तय माना जा रहा है आखिर खण्ड विकास अधिकारी सकरन ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे या करेंगे दोषियों पर कार्यवाही बना विकासखंड रेउसा में चर्चा का विषय
जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रेउसा से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन न उठाना उसके पश्चात फोन स्विच ऑफ रहा