ग्राम पंचायत बेलवा बसहिया में प्रधान, रोजगार सेवक मनरेगा को लूट रहे दोनों हाथ
चकमार्गो का कार्य दिखाकर भारी भरकम 86लेबर, मोके पर 8मौजूद
चर्चा आज की




विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत बेलवा बसहिया में तीन कारों पर 86 लेवल की हाजिरी लगाई गई थी जब ग्रामीणों से जानकारी की गई तो पता चला मंत्र लहुआ तालाब पर आठ मजदूर काम कर रहे थे बाकी दोनों चकमार्गो पर कार्य नदारत था रोजगार सेवक को प्रधान की मनमानी के कारण ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनरेगा में कार्य मांगने पर भी रोजगार सेवक द्वारा नहीं दिया जाता है प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना को प्रधान रोजगार सेवक दोनों हाथों से लूटने का कार्य कर रहे हैं ग्राम पंचायत में कराए गए अन्य कार्य पंचायत भवन में ताला लटक रहा था जिम्मेदार नदारत थे इंटरलॉकिंग आदि समस्त कार्यों में ग्रामीणों ने बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सेवक द्वारा सुबह फोटो खींचकर अपलोड कर दिए जाते हैं और कार्य मांगने पर कहा जाता है कि इस समय कार्य नहीं है लेकिन फर्जी जॉब कार्ड धारकों के नाम से बराबर धनराज निकलने का काम प्रधान रोजगार सेवक मिलकर कर रहे हैं इस तरह ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर सरकार की विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया है आखिर जिम्मेदार मौन क्यों है सरकार की किरकिरी कर जिम्मेदार अनजान बनकर क्या साबित करना चाहते हैं इस प्रकरण पर एपीओ सकरन द्वारा जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी







