विगत 08 वर्षो में चौमुखी विकास से उत्तर प्रदेश को मिली नयी पहचान-संतोष सिंह
संत कबीर नगर 27 मार्च । सदस्य, विधान परिषद संतोष सिंह जी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जी द्वारा प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज समापन अवसर पर विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, विद्युत विभाग, फैमिली आई0डी0 स्टॉल, फार्मर रजिस्ट्री जागरूकता अभिायान, साइबर जागरूकता अभियान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा असंगठित क्षेत्र नव प्रर्वतकों हेतु प्रर्वतन प्रदर्शनी, विगत 08 वर्षो में जनपद में शिलान्यास और लोकाणर्पित परियोजनाओं की प्रदर्शनी सहित अन्य विकास/निर्माण कार्य एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का स्टाल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेला/संवाद गोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को बुके भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष व प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली 08 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में विकास के हर क्षेत्र में जो एैतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनिय है उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर बिना किसी भेद-भाव के जरूरतमंदों एवं गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अपने संम्बोधन में कहा कि विगत 08 वर्षो में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार के कार्यों, नीतियों एवं संकल्पों का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बदल गयी है। प्रदेश में अपराध मुक्त एवं भयमुक्त समाज का निर्माण हुआ है। सरकार की विकासवादी नीतियों एवं प्रदेश में सुरक्षा की गांरटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश एवं दुनियाभर के निवेशक/उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहें विभिन्न योजनाओं जैसे-स्वच्छता मिशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना, गरीबों हेतु शादी अनुदान योजना सहित विकास हेतु आवश्यक आधारभूत सुविधाओं जैसे विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित अनेक बिन्दुओं पर आशातीत सफलता से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित महाकुम्भ में लगभग 66 करोड़ लोगों ने सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से पवित्र स्नान किया, यह भी प्रदेश सरकार की उत्तम सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का प्रमाण है।
सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के भावों को बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के कल्यााण हेतु ‘सेवा’, प्रदेश के नागरिकांे में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के सही संचालन की भावना पैदा करना एवं हर व्यक्ति को उसका अधिकार/हिस्सा पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ लाभार्थी तक पहुंचना ही सुशासन है।
इस अवसर पर सदस्य, विधान परिषद व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के दिव्यांग/विधवा/आपदाग्रस्त लाभार्थीयों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया इसी क्रम में खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण आपूर्ति विभाग, असंगठित क्षेत्र के वैज्ञानिक सोच के प्रतिभामान लोगों को मोमेन्टो/सम्मानपत्र/अंगवस्त्र/पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने सदस्य विधान परिषद, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिकारीगणों, कर्मचारियों तथा उपस्थित सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पी0डी0 संजय कुमार नायक, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरेाज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सम्बंधित अधिकारीगण व लाभार्थीगण तथा जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।





