पहले टी20 फिर वनडे मैचों में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देने वाले टीम इंडिया के बैटर सूर्यकुमार यादव की नजरें अब टेस्ट क्रिकेट पर टिक गई हैं. टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खुद को आजमाने का फैसला किया है. मुंबई का यह मध्यक्रम का बल्लेबाज मंगलवार (20 दिसंबर) को हैदराबाद के खिलाफ एक्शन में नजर आया. इस मैच से पहले स्काई ने बीते 6 महीनों में मैदान में किए गए अपने कारनामों के बारे में खुलकर बात की. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अर्धशतक के साथ शुरुआत की है.
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 360 डिग्री क्रिकेट खेलकर सबको हैरान कर देने वाले सूर्या ने इस बारे में कहा, मैं घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में इस तरह के शॉट खेलता रहा हूं. हालांकि, जब बड़े मंच पर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा, तो मुझे भी ताज्जुब हुआ. अगले ही दिन मैंने अपनी बल्लेबाजी के पिछले तीन महीनों के वीडियो देखें. इन्हें देखने के बाद मैंने खुद से कहा, अरे! ये शॉट कैसे खेल दिया…ये कैसे कर दिया मैंने. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने वीडियो लगातार देखने शुरू किए.