चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर जनपद के विकास खंड बहुआ क्षेत्र के अंतर्गत मनीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के द्वारा कालोनी के नाम पर धन उगाही किए जाने का मामला सामने आया है।जहां एक वीडियो में गांव के ही एक शख्स के द्वारा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा कालोनी के नाम पर उगाही करने की बात कही गई है।जहां उसने बताया कि ग्राम प्रधान के लड़के के द्वारा कालोनी सर्वे के लिए एक गरीब व्यक्ति के घर जाकर उसके पत्नी को खड़ा कराकर उसकी फोटो खींच ली गई और कालोनी दिलाए जाने के नाम पर उससे पांच हजार की मांग की गई जिस पर उस व्यक्ति के द्वारा इतना पैसा देने में असमर्थता जताई गई तो ग्राम प्रधान के लड़के के द्वारा यह कहा गया कि पैसा सिगरेटरी साहब को देना है जिस पर व्यक्ति ने पैसा कम किए जाने की बात कही तो प्रधान प्रतिनिधि ने 1500 रुपए से 2000 रुपए के बीच में अपनी बात सेट कर ली और उससे 2000 रुपए लिया गया। जहां योगी एक तरफ सभी अधिकारियों को पारदर्शिता पर कार्य करने के लिए कह रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को आवास की सुविधा देने के लिए कह रही है तो वहीं ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियों तथा सचिवों के द्वारा सरकार इस मनसा पर पानी फेरने का कार्य बखूबी किया जा रहा है।
