मनरेगा में की फोटो में एक ही लोग, सचिव दे रहे संरक्षण
चर्चा आज की
सकरन/सीतापुर
सीतापुर विकास खडसकरन की माढर मऊ में नियुक्त सचिव देवेंद्र कुमार की कार्यशैली विवादों के घेरे में है जहां उनके द्वारा किए जा रहे बर्ताव को ग्रामीणों ने बताया कि यह भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं ग्रामीणों कोई जानकारी इनसे पूछते है तो यह उल्टा सीधा जवाब देकर टाल देते हैं ना तो विकास कार्यों पर ध्यान देते हैं और ना ही आम जनमानस की सुनते हैं ग्राम पंचायत में इनके चार्ज लेने के बाद आम जनमानस अब दबी जुबान यह कहने लगा है कि उनके द्वारा भ्रष्टाचार करके और भ्रष्टाचार करने वाले प्रधान रोजगार सेवक को संरक्षण देकर खुलेआम भ्रष्टाचार कराया जाता है अगर कोई ग्रामीण किसी भी सरकारी योजना की जानकारी इनसे जब करता है तो उनके द्वारा अभद्रता व ऊंट पटांग जवाब देकर ग्रामीणों को रुखसत कर दिया जाता है इनके द्वारा दबंगई का भय दिखाकर सरकारी योजनाओं में लूट की जा रही है सरकार की मंशा के विपरीत इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है अगर निष्पक्ष जांच ग्रामीणों का कहना है मनरेगा व्वित के कार्यों की कर ली जाए तो लाखों का घोटाला उजागर होना तय है ना तो यह ग्राम पंचायत पर ध्यान देते हैं ना ही विकास कार्यों का निगरानी करते हैंजब ग्रामीण इनसे शिकायत करते हैं तो उल्टा उन्हें समझाने की इनके द्वारा कोशिश की जाती है जो की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इनको सरकार भारी भरकम धनरासीवेतन के रूप में देती है लेकिन उनके द्वारा सरकार के नियमों का पालन न कर अपनी सत्ता चलाने का प्रयास किया जाता है जो की सरकारी नियमों के विपरीत है










