ग्राम पंचायत सरैया में नाला निर्माण में हो रहा मानक विहीन कार्य
क्षेत्र पंचायत के कार्य में जेसीबी से खुदाई, घटिया सामग्री से हो रहा नाला निर्माण कार्य
चर्चा आज की
सकरन/सीतापुर
विकासखंड सकरन के क्षेत्र पंचायत कार्यों में पहले तो टेंडर में किया गया भ्रष्टाचार अब ग्राम पंचायत सरैया में जेसीबी से नाला खुदवा कर मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से कराया जा रहा कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भारी भरकम धनराशि नाला निर्माण के नाम पर निकाल कर ईटा, मानक विहीन मसाला लगाकर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर भ्रष्टाचार में लिप्त लोग दे रहे कार्य को अंजाम ठेकेदारी प्रथा की भेंट चढ़ गई नाला निर्माण का कार्य चारों तरफ कराया गया कार्य मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से सरकार के नियमों के विपरीत लगातार निर्माण कराया जा रहा है जिम्मेदार मौन है आखिर क्यों इस तरह सरकार की लाखों रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतरने से पहले ही हजम करने वालों के विरुद्ध शासन प्रशासन, सरकार आखिर कब कार्यवाही करेगी जो सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर सरकार की नीतियों पर आम जनमानस को सवाल उठाने का मौका दे रहे हैं आखिर जिम्मेदार कब जाएंगे अगर इसी तरह मानक विहीन कार्य निर्माण सामग्री से होते रहे तो आने वाले समय में आम जनमानस सरकार की योजनाओं पर उंगली उठायेगी ग्रामीणों ने बताया कि नाला निर्माण जेसीबी से खुदाई कर मानक विहीन मसाला व ईटा लगाकर कराया जा रहा है जिससे यह जल्द ही धराशाई हो जाएगा और सरकार की लाखों की राशि यह ठेकेदारी प्रथा हजम कर जाएगी इसमें कोई संदेह नहीं है




