*तुलसी नगरी राजापुर में भू माफियाओं का बोलबाला… तालाबों की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर कराया मकान निर्माण…*
*चित्रकूट.* तुलसी नगरी राजापुर में भू माफियाओं ने तालाब की जमीनों पर अवैध कब्जा कर कराया मकान निर्माण…l
तुलसी नगरी राजापुर के नगर पंचायत कार्यालय से चंद कदम दूर तिवरिया तालाब व तुलसी स्मारक बाउंड्री बी एस एन एल टावर के पास स्थित तालाब की ज़मीन पर भू माफियाओं ने किया अवैध कब्जा l
तिवरिया तालाब की ज़मीन पर भू माफिया राजेन्द्र शुक्ला, संतोष शुक्ला, दीपक गुप्ता, संतोष रैकवार सहित अन्य भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर कराया मकान निर्माण l
वहीं तुलसी स्मारक बाउंड्री बीएसएनएल टावर के पास स्थित तालाब की ज़मीन पर भू माफिया के के मिश्रा, डा बंगाली, शंभू गुप्ता, बिहारी गुप्ता, भगवती गुप्ता, गंगा जायसवाल, डा रजनीश पाण्डेय, जितेन्द्र करवरिया, राकेश गुप्ता, नानबाबू गुप्ता, सुंदर अग्रहरी व डा कंचन सिंह सहित अन्य भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर कराया मकान निर्माण l
तालाब की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कराने वाले भू माफियाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है नोटिस l
भू माफियाओं ने अभी तक नहीं खाली की तालाब की अवैध कब्जे वाली जमीन…l
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तालाब की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए हैं निर्देश… वहीं मुख्यमंत्री योगी ने एंटी भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के जारी किए हैं निर्देश…l
दबंग भू माफियाओं की दबंगई के आगे बेबस स्थानीय प्रशासन… कब होगी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही…?
ज़िला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन तालाब की जमीनों पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करने वाले भू माफियाओं पर कसेगा शिकंजा… या फिर दबंग भू माफियाओं ऐसे ही किए रहेंगे सरकारी तालाबों की जमीनों पर अवैध कब्जा…l
*सरकारी तालाबों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कराने वाले भू माफियाओं की दबंगई पर




