चित्रकूट
गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रगौली के सचिवालय में गांव के लेखपाल की मदद से पात्र गरीबों,असहायों को ठंड से बचने के लिए कम्बलो का वितरण किया।
उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों, मजलूमों, के लिए विभिन्न प्रकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और हर वर्गों के लोगों को बिना भेद -भाव के लाभान्वित कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति भूख व ठंड से मरने नही पायेगा गरीब जनता को लाभ दिलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है ।
उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने विभिन्न गांवों के लेखपालों को निर्देशित किया है कि तहसील क्षेत्र के सभी गांवों के पात्र लोगों की सूची तैयार कर मुहैया कराये जिससे गरीबो को कम्बल दिया जा सके।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, एसआई शैलेंद्र सिंह,सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी ग्राम प्रधान विजय निषाद,पंचायत सहायक बुद्धराज निषाद ग्रामीण अजीत मिश्रा, अंशुमान पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय समेत चंदनिया पत्नी फक्कड़, राजेंद्र पुत्र इन्द्र नारायण, देवकली पत्नी ठाकुर, ब्रजरानी पत्नी सुंदरलाल, सम्पत पुत्र दुखिवा, कलुवा पत्नी गणेशदीन समेत आदि ग्राम के लाभार्थी मौजूद रहे ।








Excellent pieces. Keep writing such kind of information on your page.
Im really impressed by your blog.
Hey there, You’ve performed a fantastic job. I will certainly digg it and individually suggest to my friends.
I’m sure they will be benefited from this
site.