ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा। आज दिनांक- 15.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली आदि के दौरान संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद महोबा के व्यापारी बन्धुओं, सर्राफा व्यावसायी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में गोष्ठी की गई।
इस दौरान व्यापारी बन्धुओं से उनकी समुचित सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत यूपी 112 तथा स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी टीम सर्राफा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास 24 घण्टे भ्रमशशील रहेंगी, जिससे त्यौहार के समय अत्यधिक भीड़ होने पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित सके। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहने त्वरित कार्यवाही की जा सके। व्यापारी बन्धुओं को पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है, सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस टीम को उनसे लगातार संपर्क में रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा गोष्ठी में व्यापारी बन्धुओं से अपील कर त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरते जाने, सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों/प्रतिष्ठानों पर CCTV लगाए जाने एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।